राजनीति में गलत परंपरा की शुरुआत की जा रही है कुछ लोगों द्वारा -गणेश तिवारी संगठन मंत्री जिला कांग्रेस


सीहोर।  सीहोर में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी और शांति भंग करने का प्रयास किया गया  । कांग्रेस कार्यालय घेरने का  असफल प्रयास किया गया।

इस घटनाक्रम पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री गणेश तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि
उक्त घटना अत्यंत निंदनीय है।
किसी भी मुद्दे पर अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा की अलग-अलग राय हो सकती है।
जिसके लिए प्रदर्शन करने के लिए भी सभी पक्ष स्वतंत्र है।
परंतु किसी दूसरी पार्टी के दफ्तर पर जाकर प्रदर्शन करना। जिससे माहौल खराब हो यह उचित नहीं है ।
यदि सत्ता के नशे में मदमस्त होकर कुछ लोग इस तरह का कार्य करते हैं
तो उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए सरकारें आती जाती रहती है।
राजनीतिक एवं निजी जीवन में मर्यादाओं का उल्लंघन करना उचित नहीं है।
मेरी भाजपा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं से  अपील है इस तरह की हरकतों का संज्ञान ले। एवं भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो जिसका ध्यान रखें।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समय पर पहुंचकर इस तरह के तत्वों को खदेड दिया गया।
आगे भी इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments