इस शिव युग में सभी सनातनियों को एक करना हमारा लक्ष्य पंमोहितरामजी



कलयुग आज शिव युग में परिवर्तित हो चुका है हर मंदिर हर शिवावालय हर देवालय कथा पंडाल हर मुख से शिव नाम हर हर महादेव की जय कारे गूंज रहे हैं कलयुग में शिव नाम की भागवत नाम की गंगा बह रही है जिसके प्रताप से हम सनातनी सब एक छत्र साया में आ रहे हैं और संपूर्ण सनातनी हिंदुओं को एक करना ही शिवयुग में हमारा संकल्प है उक्त वचन गल्ला मंडी पुलिस लाइन माता मंदिर प्रांगण में चल रही सप्त दिवस श्री सोमनाथ शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस राष्ट्रीय संत क्रांतिकारी वक्ता कथा व्यास परम गोभक्त पंडित मोहितराम जी पाठक ने व्यक्त किये आगे कथा में वर्णन करते हुए कहा कि जो भी भगवान शिव उसे सनातन की शरण ग्रहण करता है वहां इस संसार रूपी भवसागर से उतर जाता है हम सभी हिंदुओं को हमारे शिवालय देवालय गौ माता बहन बेटी राधा रुक्मणी पार्वती मठ मंदिर साधु संतों की रक्षा करना ही हम हिंदुओं का लक्ष्य होना चाहिए व्यास गादी से कथा करना तभी सार्थक होगा जब हर मुख में भगवत नाम माथे पर तिलक सर पर सीखा हाथ में भगवा ध्वज होगा यहां सनातन कि हमारे पूर्वजों की निशानियां हैं जिन्हें हमें हिंदू संस्कृति संस्कार से पुनर्जीवित करना है तभी ही भगवान शिव आपके साथ हैं?

सब्र और हिम्मत -  कई बार लोग जब बहुत तकलीफ में होते हैं, तो भगवान् से शिकायत करते हैं और कारणों को समझ नहीं पाते लेकिन जब आपमें उस समस्या को झेलने का सब्र और विश्वास आ जाए, जब आप ये सोचने लगें कि भगवान् आपको इस मुसीबत से जरूर उबार लेंगे, तो समझ लीजिए कि भगवान् शिव आपके साथ है आज तृतीय दिवस की कथा में भगवान सोमनाथ के ज्योतिर्लिंग का महा रुद्राभिषेक किया जाएगा आयोजन समिति शिव शक्ति महिला मंडल ने बड़ी संख्या में शिव भक्त सनातनियों को कथा में पधारने का आग्रह किया

Post a Comment

0 Comments