विकासखंड सीहोर मे मनाया विश्व दिव्यांग्ता दिवस जि़द जज़्बे और जुनून से पुरुस्कृत हुई दिव्यांग्ता


सीहोर। सोमवार, 02 दिसम्बर को विकासखंड स्तरीय विश्व दिव्यांग्ता दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सीडब्ल्युएसएन छात्रावास में रखा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन डीपीसी रमेश राम ऊईके, बीआरसी अशोक वर्मा एवं एपीसी (आईइडी) फैजान उद्दीन के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारम किया। एमआरसी श्रीमति नीलेश राय एवं श्रीमति गायत्री श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। विकासखंड के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिये चम्मच दौड़ ए कुर्सी दौड़, नृत्य गायन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों को पुरस्कार में स्वेटर, टिफिन वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति योगिता लोधी बीएसीए जनपद शिक्षा केंद्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीहोर विकासखंड के बीएसी सुरेन्द्र सिंह यादव, श्रीमति अमिता आहूजा, गेंदराज विश्वकर्मा, श्रीमति योगिता लोधी, श्रीमति रंजीता पाल, विजेंद्र प्रकाश सिंह बैस, पीएनबी से दृष्ठि बाधित, पंकज तिवारी एवं दृष्टि बाधित, रूबी दुबे ने सहयोग किया, अन्य विकासखंड से पधारे एमआरसी श्रीमति करुणा शर्मा, श्रीमति प्रतिमा भावक, श्रीमति सुधा केलोरिया ने प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई।
छात्रावास की वार्डन दीपिका एवं समस्त स्टाफ का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का आभार एमआरसी द्वारा व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments