परम्परागत रूप से व रंगारंग संगीत की धुन पर हुई कार्यक्रम की शुरुआत

 

नगर के सेंटेंस स्कूल में हुआ स्टीम टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी का आयोजन
विद्यार्थियों ने बनाये एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल
रोबिटिक्स और ए.आई. पर आधारित मॉडल भविष्य में किये जा सकेंगे उपयोग

सीहोर - सीहोर के सेंटेंस स्कूल में स्टीम टेक्नोलॉजी के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहां विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शन में भाग लेकर एक से बढ़कर एक मॉडल बनाये, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (ए. आई.) पर भविष्य में उपयोग किए जाने वाले चलित मॉडल विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए, प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के द्वारा उक्त मॉडलों को चलाकर भी बताया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से की गई इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक संगीत की धुन की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्या सिस्टर अलका ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से की गई इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा संगीत की आकर्षक धुन पर प्रस्तुति दी गई जिसे सेंटेंस स्कूल परिसर में मौजूद अभिभावकों और सीहोर शहर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा खूब सराहा गया। सेंटेंस स्कूल की प्राचार्या सिस्टर अलका व स्टॉफ के द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिन्स राठौर का स्वागत किया गया,इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत संगीत की धुन बजाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य होते हैं, यहां विद्यार्थियों के द्वारा जो आकर्षक मॉडल बनाए गए हैं वह निश्चित रूप से भविष्य में देश के काम आएंगे।

भविष्य में उपयोग होने वाले हैरत अंगेज मॉडल बनाए गए

उक्त प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के द्वारा 50 से अधिक चलित मॉडल बनाए गए जिसमें रॉकेट लांचर, एनर्जी सेविंग, अनेक प्रकार के रोबोट,हैवी लिफ्ट,3-D शो,आटोमेटिक कैनाल ब्रिज सहित ऐसे मॉडल बनाए गए जिनका भविष्य में उपयोग हो सकेगा। रोबोटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए विद्यार्थियों ने ऐसे रोबोट का निर्माण किया जो दिव्यांग लोगों के काम भी आ सके और उनका जीवन आसान हो सके, आर्ट, साइंस मैथमेटिक्स और कंप्यूटरसाइन्स का उपयोग करते हुए इन मॉडल को बनाया गया।

विद्यार्थियों के मॉडल को अभिभावकों और नागरिकों ने खूब सराहा

रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के साथ विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए मॉडलों को देखकर अभिभावकों और सीहोर शहर के नागरिकों ने खूब सारा और विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गए मॉडलो की सराहना की, प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि यह मॉडल भविष्य में काम आ सकेंगे और मानव जीवन आसान बनाने में सहायक साबित होंगे।

Post a Comment

0 Comments