वरिष्ठजनों के सुख-दुख की साथी एल्डर लाइन हेल्पलाइन

 


सीहोर,30 दिसम्बर,2024 वरिष्ठजनों के लिये टोल फ्री एल्डर लाइन (हेल्पलाइन-14567) वरिष्ठजनों के सुख-दुख की साथी है। जिनमें विभिन्न समस्याओं पर सुझावभावनात्मक सहयोगकाउंसलिंग की गई है। वरिष्ठ नागरिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई है। यह केन्द्र सरकार की योजनामध्यप्रदेश में संचालित की जा रही है।

14567 के माध्यम से ले सकते हैं लाभ

      एल्डर लाइन नम्बर 14567 हेल्प एज इंडिया द्वारा 17 मई 2021 से संचालित है। प्रदेश में नेशनल हेल्प लाइन द्वारा वरिष्ठजनों से संबंधित जानकारीसुझावभावनात्मक सहयोगदुर्घटनादुर्व्यवहार से बचाव के लिये जानकारी प्रदान की जाती है। यह सेवा वरिष्ठजनों की सहायता के लिये प्रातः से सांय बजे तक उपलब्ध है

Post a Comment

0 Comments