सीहोर। रेहटी से कोलार डेम बिलकिसगंज रोड पर राहगीरों को साईट नहीं देते हैं तेज रफ्तार डंफर, विगत् 15 दिन पूर्व नानकराम के परिवार को लापरवाही पूर्वक डंफर चालक ने टक्कर से घायल कर दिया था। डंफर चालक वहां से तुंरत फरार हो गया। क्षेत्र के गुलाब राव पंडाग्रे, रघुवीर राठौर, सुखराम वर्मा, अंकित ठाकुर ने खनिज विभाग एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि लापरवाही पूर्वक चल रहे डंफरों चालक व डंफर मालिकों पर कार्यवाही की जावे, ताकि इनकी लापरवाही से हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।

0 Comments