6 दिसम्बर डॉ.अम्बेडकर पुण्यतिथि पर पार्क में विभिन्न सुविधा प्रदान का ज्ञापन सौंपा नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दिये कार्य कराये जाने के निर्देश


सीहोर। अ.जा.ज.जाति पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र खंगराले ने नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर को 6 दिसम्बर 2024, शुक्रवार को डॉ.अम्बेडकर पुण्यतिथि अवसर पर स्थानीय वार्ड क्रं. 11 में स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर पार्क में प्रतिमा पर कलर एवं अन्य मरम्मत कार्य टेण्ट, माईक मशीन, पेयजल व्यवस्था हेतु पानी का टेंकर तथा पार्क के आस-पास सफाई कराई जाकर माता मंदिर से रविदास मंदिर तक चुना डलवाने हेतु दलित नेता नरेन्द्र खंगराले द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा उक्त कार्य तत्काल कराये जाने हेतु सहायक यंत्री विजय कोली, स्वास्थ्य अधिकारी योगेश राठी, पीडब्ल्यु डी स्टोर कीपर मंजूर भाई को निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार के.जी.बैरागी, डॉ.अनीस खान, राजाराम बड़े भाई, पन्नालाल खंगराले, के.एल.बैरागी, श्याम सोनकर, धरम प्रकाश आर्य, धन्नालाल परचोले, पंकज शर्मा, रामदुलारे सोनकर, मांगीलाल टिमरई, दीपक सोनकर, कमल अहिरवार, बी.एस.पैठारी, इंजि.जितेन्द्र सिंह, कमल सूर्यवंशी, दयाराम गवाठिया, किशोरदास मालवीय, कमल किशोर जाटव, राहुल जाटव, शोभाराम अहिरवार, मुन्नालाल निरंजन, अनिल पुरविया आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments