25 वी शालगिरह पर शिक्षिका ने बच्चों को कड़ाके की सर्दी में बाटे स्वेटर



सीहोर। शासकीय हाई स्कूल पचामा में पदस्थ शिक्षिका श्रीमति सुलेखा गौर ने अपनी 25 वी शालागिरह पर अपने स्कूल कक्षा एक से पाँच तक के सभी बच्चों को कड़ाके की सर्दी में गरम स्वेटर बाटें। सभी बच्चे स्वेटर पाकर अत्यन्त खुश हुए। वहीं यह कार्य करने पर शाला के समस्त शिक्षकों ने शिक्षका को इस पुनित कार्य के लिए सभी ने श्रीमति सुलेखा गौर को बधाई व शुभकामनायें दी।

Post a Comment

0 Comments