सीहोर,30 दिसम्बर,2024 मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त महाविद्यालयों में 16 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी में बताया कि शासकीय महाविद्यालय, इछावर में 02 जनवरी,2025 को,शासकीय महाविद्यालय, लाडकुई में 03 जनवरी को,चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय, सीहोर में 08 जनवरी को,शासकीय महाविद्यालय, बुधनी में 9 जनवरी को,शासकीय महाविद्यालय, भैरूंदा में 10 जनवरी को औरशासकीय महाविद्यालय, बकतरा एवं डोबी में 16 जनवरी,2025 को लायसेंस शिविर का आयोजित यिा जायेगा।
लर्निंग लायसेंस के लिए ऑनलाईन 20 प्रश्नों में से 12 प्रश्नों के उत्तरदेना अनिवार्य है औरआवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाईल (ओटीपी के लिए)लायसेंस शुल्कमहिला के लिए नि:शुल्क है औरपुरूष के लिए दो पहिया वाहन के लिए 225 रूपये,चार पहिया वाहन225 रूपये दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के लिए 425 रूपये देय होगा।
0 Comments