बुधनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेसजनों ने किया जमकर प्रचार



सीहोर। बुधनी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने स्थानीय गार्डन में संपूर्ण नसरुल्लागंज व बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को शांति एवं संयम पूर्ण तरीके से विधानसभा  चुनाव  संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि चुराव में प्रत्येक कार्यकर्ताओं की भूमिका ही अहम होती है। अपना बूथ  सबसे मजबूत संकल्प के साथ शांति व संयम के साथ चुनाव सम्पन्न करायें। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में जन्म भूमि की नही अपितु कर्मभूमि भी है। इस क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक हमारे परिवार के सदस्य की भांति है। कांग्रेस पार्टी को सभी का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमत से विजय होगी, इसी डर से बोखलाई भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोगों प्रमिकत किया जा रहा है, इस पर ध्यान ना दें। इस अवसर पर श्रीमती विभा पटेल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती, सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, श्रीमतीआरती खंगराले प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव, टिन्नी अग्रवाल, संतोष गौर, भागीरथ कटारे, नर्मदा प्रसाद बाकोरिया, जसवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुरेश चंद्र सेठी द्वारा किया गया।


Post a Comment

0 Comments