वक्ताओं ने रखे विचार, कवियों ने सुनाई कविताएं संविधान दिवस के उपलक्ष्य में काव्य और विचार गोष्ठी


सीहोर। रविवार को शहर टाउन हाल के पास समता साहित्य कलामंच के तत्वाधान में संविधान दिवस उपलक्ष्य में काव्य और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में साहित्यकार हरीश आर्य, सृजन साहित्य परिषद के अध्यक्ष विनोद पंसारी रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य और वरिष्ठ साहित्यकार रामनारायण राठौर ने की।

इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में उपस्थित जनों ने संविधान की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किए। वहीं काव्यगोष्ठी की शुरूआत वरिष्ठ साहित्यकार द्वारिका बांसुरिया सरस्वती वंदना का पाठ कर की। इसी क्रम में कवि रामसिंह परमार, लक्ष्मण चौकसे, आदित्य हरि गुप्ता, हीरालाल शर्मा, विनोद पंसारी, जोरावर सिंह, हरीश आर्य, रामनारायण राठौर ने कविता पाठ किया। इसके साथ ही बीएस राणे, भाजपा जिला महामंत्री रवि नागले, कपिल सूर्यवंशी, कृष्णा साबले, विवेक शर्मा, प्रशांत भैरवे, जितेन्द्र राठौर, अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके आकाश भैरवे, राकेश चक्रधर, प्रवेश राजपूत, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। काव्यगोष्ठी का संचालन हीरालाल शर्मा ने किया, और आभार प्रदर्शन रामसिंह परमार 


Post a Comment

0 Comments