सीहोर। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के जिला सचिव एवं कोच जुबेर कुरेशी ने बताया कि रविवार, 18 नवम्बर को इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सीहोर के खिलाडिय़ों ने अपना दम दिखाते हुए सिनियर वर्ग में अमन सोनी ने 70 किग्रा में गोल्ड मेडल, मोहसीन मन्सुरी ने 75 किग्रा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर सीहोर को गौरवान्वित किया। इनकी इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं खेल संगठनों इन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं दी है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, गणेश चौरसिया, निरंजन सिंह सौलंकी, रविन्द्र सिंह चौहान, विक्की मूलचंदानी, जितेन्द्र यादव, अतुल राय, कबीर यादव, यश डेविड, अल्ताफ कुरेशी, विकास परमार, जुनेद अली, समद आदि शामिल हैं।
0 Comments