नपाध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने फीता काटकर किया स्वदेश फार्मेसी का शुभारंभ

 सीहोर।रविवार शाम गंज क्षेत्र के  सरदार पटेल मार्ग पर,नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य स्वदेश फार्मेसी का फीताकाट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक मौजूद थे।स्वतंत्रता संग्राम सैनानी,पूर्व विधायक वरिष्ठ पत्रकार स्व. हरिकृष्णसिंह मंत्री के निवास स्थान पर नवनिर्मित शापिंग काम्पलेक्स संचालक को उपस्थित जन ने बधाईयां दीं।कार्यक्रम में समाज सेवी कमलेश कटारे,राजाराम बड़ेभाई,वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान,सुजीत रायकवार,पार्षद श्रीमति माया कसौटिया,अजय राजपूत,डा. नितेशसिंह,डा.अजय,झलावा, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्रीमती शशिसिंह सेवानिवृत डि.चीफ एलआई.सी. राजेन्द्र कुमार,परि.अधिकारी वंदनवाला सिंह संकुल प्राचार्य रत्नमाला जयंत,प्राचार्य संध्या कसोटिया, जे.सी जयंत पूर्व पार्षद जसवंत सिंह, पुरुषोत्तम गुप्ता,प्यारे मिया मुकेश मेवाड़ा रमेश वर्मा,राजेन्द्र सिंह कसोटिया रामनारायण श्रीवास शिक्षिका रेखासिंह प्रशांत सिंह,विजय शास्त्री वीरबल कुशवाहा,संदीप आर्य,डा.यशवंतसिंह, रामसिंह परमार हरीश सूर्यवंशी सहित गणमान्य नागरिक क्षेत्रवासी मौजूद थे।इस अवसर पर वैदिक विधि से यज्ञ भी सम्पादित हुआ उपस्थित जन का आभार पत्रकार संतोषसिंह ने व्यक्त किया।



Post a Comment

0 Comments