बीपीएल धारकों के लिये 30 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण


सीहोर। सीहोर जिले के समस्त ब्लाक के ग्रामीण बीपीएल कार्ड धारकों के लिये रोजगारन्मुखी मौका है कि वह प्रशिक्षणार्थी 30 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण में मोबाईल फोन रिपेयरिंग एवं महिला वर्ग सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। बैंक ऑफ इंडिया, स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जो कि सीहोर मुख्यालय के आरटीओ आफिस के पीछे इन्दौर-भोपाल हाई पर स्थित हैं। जहाँ पर प्रशिक्षणर्थीयों के लिये पूर्णता आवासीय एवं नि:शुल्क रहेगा एवं प्रशिक्षणार्थीयों के लिये ठहरने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था भी संस्थान द्वारा की गई है। इस प्रशिक्षण के लिये सीहोर जिले के समस्त ब्लाक के ग्रामीण बीपीएल कार्ड धारक कक्षा 8 वी तक शिक्षा प्राप्त इच्छूक प्रशिक्षणार्थी प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक रजिस्टेशन करवा सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर 7869110712, 9977239782 एवं 9651404732 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 30 दिवसीय मोबाईल फोन रिपेयरिंग का प्रशिक्षण 25 नवम्बर 2024 एवं महिला वर्ग के लिये सिलाई प्रशिक्षण 20 नवम्बर 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments