खाटू श्याम मंदिर समिति की बैठक हुई आयोजित



सीहोर । सीहोर बायपास रोड स्थानीय खाटू श्याम मंदिर पे सोमवार 21 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण बैठक खाटू श्याम मंदिर समिति के द्वारा आयोजित की गई बैठक में खाटू श्याम मंदिर के संस्थापक ऋषि सोलंकी एवं खाटू श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश सोलंकी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कि बैठक बाबा खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा 21 नवंबर को होने वाली है एवं 20 नवंबर को बाबा श्याम सीहोर नगर के भ्रमण पर निकलेंगे एक चल समारोह के रूप में बाबा यहां विराजमान होंगे उसकी योजना बनाने के लिए आज ये विशेष बैठक रखी गई थी आयोजन भव्य एवं दिव्य होने वाला है समिति के सभी सदस्यगण आयोजन को लेकर काफी मेहनत कर रहे है जिस से आयोजन काफी सफतापूर्वक हो सके । बैठक में आशीर्वाद दाता खामखेड़ा वाले देव महाराज,कथावाचक पंडित रविशंकर तिवारी ,केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मनोहरलाल माहेश्वरी जी, राज्य मंत्री दर्जाप्राप्त माँगीलाल सोलंक, सुरेश महेश्वरी जी ,विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के संयोजक विवेक राठौर , विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ,सौरभ कुमार , पार्षद नरेंद्र राजपूत , राजेश परिहार , आशीष पचोरी सहित समिति के सदस्य एवं श्रद्धालु गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments