अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने मनाया वाल्मीकि जयंती पर शरद पूर्णिमा महोत्सव


सीहोर। स्थानीय रैंबो प्ले स्कूल के सभागार में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनर तले शरद पूर्णिमा महोत्सव एवं वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के डॉ. मनोहर घावरी जी जो गौ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । का सम्मान अंग वस्त्र ओढ़ाकर कर एवं श्रीफल भेंट कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्जन साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद पंसारी ने की। मुख्य अतिथि बृजमोहन सोनी पूर्व अध्यक्ष हिंदु उत्सव  समिति जिला सीहोर रहे। विशेष अतिथि गीतकार हरिओम शर्मा , हीरालाल जायसवाल एवं जितेंद्र नारोलिया जिला को रक्षा प्रमुख रहे ।सरस्वती वंदना युवा कवि गोविंद लोवानिया ने प्रस्तुत की । कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप मेवाडा ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सीहोर के शिक्षक जगदीश दुबे ने वाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत लक्ष्मण सिंह चौकसे,डॉ. विजेंद्र जायसवाल, गोविंद लोवानिया, आदित्य हरी गुप्ता ने पुष्पमाला पहनाकर किया। इस अवसर पर काव्य पाठ करने वाले कवियों में रामनारायण राठौर ,हरिओम शर्मा ,डॉ.बीपी शर्मा, हरिश्चंद्र आर्य ,हीरालाल जायसवाल, जोरावर सिंह ,आदित्य हरी गुप्ता, जगदीश दुबे, गोविंद लोवानिया, लक्ष्मण सिंह चौकसे, डॉ. विजेंद्र जायसवाल ,सुनील कुकराजा, संदीप मेवाड़ा आदि रहे। इस अवसर पर अविनाश शर्मा,रामनारायण राठौर, नरेंद्र तिवारी, शिवाय जायसवाल, गुडिया शर्मा, जया राठौर ,परी दुबे सहित कई लोग उपस्थित रहे ।अंत में कार्यक्रम का आभार अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र जायसवाल ने माना।


Post a Comment

0 Comments