सीहोर। ग्राम नवगाँव में एक ह़दय विदारत घटना सामने आई है। गाँव के राहगीर राजदीप सिंह की नजर रोड किनारे एक घर के पास पड़ी। उन्होने देखा कि एक नवजात शिशु बालिका जो कि एक घर के पीछे पाई गई। उन्होने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। मौके पर एम्बुलेंस आई और इएमटी राधेश्याम वर्मा व एम्बुलेंस पायलेट संजय वर्मा ने उक्त नवजात बालिका को आष्टा चिकित्सालय में सकुशल भर्ती कराया गया।


0 Comments