सीहोर, 09 जून, 2025 बाढ़ जैसी प्रकृतिक आपदा के समय राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से सीहोर स्थित जमोनिया तालाब पर होमगार्ड के 50 जवानों को विशेष आउटडोर एवं इंडोर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जवनों की क्षमताओं को बढ़ाना और उन्हें किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना था।
प्रशिक्षण के दौरान तैराकी, बाढ़ आपदा के दौरान बचाव कार्य सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जवानों को प्रशिक्षित किया गया, ताकि बाढ़ आपदा के दौरान सभी जवान तेजी राहत और बचाव के कार्य कर सकें। प्रशिक्षण में जवानों ने बाढ़ जैसी आपातकालीन स्थितियों में लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए आवश्यक विभिन्न रेस्क्यू तकनीकों का अभ्यास किया। इस दौरान इंडोर ट्रेनिंग में जवानों को नाव (बोट) को खोलना और जोड़ना सिखाया गया। इसके साथ ही जवानों को आउटबोर्ड मोटर के संचालन और रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण जिला सेनानी श्रीमती नीलमणी लड़िया, पीसी महेंद्र वर्मा, पीसी अशोक पाटीदार तथा एसडीईआरएफ के जवानों द्वारा प्रदान किया गया।
0 Comments