सीहोर, 07 मार्च, 2025 जन अभियान परिषद द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर शामिल हुए।
प्रशिक्षण में स्वैच्छिक संगठनों की संरचना, प्रबंधन, महत्वपूर्ण अधिनियमों में पंजीयन, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर), आदर्श ग्राम की परिकल्पना, सामाजिक अंकेक्षण एवं प्रभाव का आंकलन आदि विषयों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री नागर ने पौधारोपण कर प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड एवं तहसील में आदर्श ग्राम बना जा रहे हैं, जिसे वृंदावन नाम दिया गया है। आदर्श ग्राम में जन सूचना केंद्र, वाचनालय, प्रस्फुटन नर्सरी के माध्यम के जन जागरूकता की जा रही है। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद शासन एवं स्वैच्छिक संगठनों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है। नवांकुर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के द्वारा स्वावलंबन से ग्रामों में विकास किया जा रहा है। इस दौरान संभाग समन्वयक श्री वरुण आचार्य, जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय, विकासखंड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments