मई में नेपाल में होगी इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता कराटे प्रशिक्षण शिविर शुरू- पांच दर्जन से अधिक कराटे खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग



सीहोर। शहर के मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में कराटे कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में नेपाल के लिए जाने वाले पांच दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों को विशेष अभ्यास कराया जा रहा है। अभ्यास के बाद चयन किया जाएगा और नेपाल में होने वाली इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए दो दर्जन से अधिक कराटे खिलाडिय़ों को मई रवाना किया जाएगा। कैंप में जारी खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान पहुंचे अधिवक्ता परिषद जिला इकाई के तत्वाधान में नेपाल में जाने वाली आधा दर्जन से अधिक बालिकाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष लखन सिंह परमार, महिला प्रमुख विभा राठौर, सह जिला प्रमुख कराटे कोच विमला ठाकुर, जिला महामंत्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर, परिषद की ओर से युवा जिला महिला प्रमुख सोनी वर्मा, सुमन सिकरवार, राजेश्वरी, एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर, मनोज दीक्षित मामा, त्रयंबक ठाकुर, नागदा की कोच पायल भावसार आदि ने बालिका खिलाड़ियों को पुष्प माला पहनाकर और शिल्ड प्रदान की पुरस्कार वितरण में एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के लगातार 28 सालों से कराटे कोच श्री ठाकुर के नेतृत्व में नेपाल में टीम इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जा रही है। मई को रवाना होने वाली टीम में सीहोर और आष्टा सहित आस-पास के दो दर्जन से अधिक कराटे खिलाडिय़ों को शामिल किया जाना है। आगामी दिनों में टीम का चयन किया जाएगा। इसके एक माह तक प्रशिक्षण प्रदान कर रवाना किया जाएगा, उक्त प्रतियोगिता में भारत के अलावा 23 अन्य देश के खिलाड़ी शामिल रहेंगे। गत वर्ष सीहोर टीम ने एक दर्जन पदक हासिल किए थे। इसमें नीतू लोधी और पायल वाघवान ने गोल्ड हासिल कर शहर का नाम विश्व पटल पर रोशन किया था। इसके अलावा राखी परमार और अरवाज खान भी सिल्वर पदक हासिल कर चुके है। इस टीम में एक दर्जन कराटे खिलाड़ी ऐसे है जो दूसरी, तीसरी और चौथी बार इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हो रहे है। नेपाल जाने वाली टीम के लिए विशेष कैंप का आयोजन शहर के इंदौर नाका स्थित बजरंग कालोनी में लगाया गया है। जिसमें खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए अभ्यास कर रहे है। रविवार को आयोजित सम्मान कार्यक्रम में चार बार नेपाल जाकर तीन बार पदक प्राप्त करने वाली पायल बागवान, दो बार राखी परमार ने पदक हासिल किया है। इसके अलावा साधना परमार, कृषि वर्मा, निकिता जायसवाल, एजेंल सिंह और सुहानी सिसौदिया का सम्मान किया गया।

तीन पांच दर्जन से अधिक कराटे खिलाड़ी बहा रहे पसीना

शहर के बजरंग कालोनी इंदौर नाके पर मास्टर आफ ताओ कराटे सेंटर में जारी तीस दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर के दौरान करीब पांच दर्जन से अधिक कराटे खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 


Post a Comment

0 Comments