जिले में भव्यता के साथ मनाई जायेगी डॉ.अम्बेडकर संयुक्त जयंती कमलेश दोहरे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न धनराज थरेले जयंती अध्यक्ष व सुरेश जांगड़े बने चलसमारोह अध्यक्ष

 



सीहोर। डॉ. अंबेडकर धर्मशाला सीहोर में 14 अप्रैल को संयुक्त जयंती कार्यक्रम को लेकर कमलेश दोहरे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष उपाध्यक्ष का एवं चल समारोह अध्यक्ष चयन किया गया बहुजन उत्सव समिति सीहोर अध्यक्ष धनराज सिंह थरेले जी को बनाया गया चल समारोह अध्यक्ष सुरेश जांगड़े को बनाया गया शहरी क्षेत्र अध्यक्ष प्रवेश परिहार को बनाया गया उपाध्यक्ष विक्की महोबिया को बनाया गया महिला शक्ति महिला विंग सरिता दोहरे जी जी को बनाया गया मुख्य रूप से कमलेश दोहरे, एन.पी. सागर, धनराज थरेले, हरिओम बौद्ध, गेंदालाल सूर्यवंशी, महेश सूर्यवंशी, राजेश जांगड़े, अर्जुन बड़ोदिया, दीपक बड़ोदिया, राकेश जांगड़े, सचिन कटारिया, लाड़ सिंह कटारिया, नईम खान, कपिल चौधरी, वीरू जाटव, जितेंद्र मंगरोलिया, हरि सिंह परिहार, हरि बाबा परिहार, आनंद बरेला, अजय नागोलिया, जसपाल सिंह राणावत, अभिषेक सूर्यवंशी, अनिल मालवीय, शुभम, जयदीप नागवंशी, रीतिक पुरबिया, नरेंद्र सूर्यवंशी, तेजपाल सिंह चौहान, जोरावर सिंह, अखिलेश मालवीय, सोमनाथ धावरे, विक्की जाटव, शैलेंद्र दोहरे, नीरज, करण सिंह राठौड़, कैलाश बनोरिया, चेतन सूर्यवंशी, हरिओम, अभिषेक मालवीय, रवि गैहरवाल, संजीव बामनिया, नवीन महोबिया, सचिन जाटव, विशाल मालवीय, राजकुमार मालवीय, गोपाल मालवीय, नीरज जावरिया, सरिता दोहरे, कृष्णा सूर्यवंशी, पवन सूर्यवंशी, राहुल सूर्यवंशी, मिथुन जांगड़े , वीरेन्द्र जांगड़े, दिनेश जांगड़े, जितेंद्र मालवीय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। आगामी 9 मार्च दिन रविवार 2025 को सुबह 10:00 बजे अंबेडकर धर्मशाला में मीटिंग रखी जाएगी जिसमें डॉ. अम्बेडकर जयंती व चलसमारोह के मुख्य अतिथि को लेकर चर्चा की जाएगी। जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता देंगे उनके नाम दर्ज किए जाएंगे व आगामी रूपरेखा तय की जावेगी।



Post a Comment

0 Comments