अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर योग शिक्षिकाओं का किया सम्मान

 



सीहोर। प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ सीहोर के तत्वाधान में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर योग का कार्य समाज और विद्यार्थियों के मध्य करने वाले योग शिक्षिकाओं का सम्मान का आयोजन आवासीय खेलकूद संस्थान के सभा गृह में किया गया। सममान समारोह में मुख्य अतिथ के रूप में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक शर्मा प्राचार्य आवासीय खेलकूद संस्थान, विशेष अतिथि के रूप में अनिल शर्मा अध्यक्ष पेंशन एसोसिएशन एवं पं.संतोष शर्मा राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला योग प्रभारी मनोज व्यास, जिला योग सह प्रभारी संजय सक्सेना, अंकुर शर्मा, आनन्द चन्देल, प्रदीप नागिया, नरेश मेवाड़ा एवं विनोद सेनी ने किया। मुख्य अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपा कीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को इतना सशक्त बनाना है कि महिला दिवस मनाने की आवश्यकता महसूस ना हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, आलोक शर्मा ने कहा कि योग शिक्षिकाओं को जो सम्मान मिलने जा रहा है, वह उनके समर्पण एवं उत्तम कार्यशेली तथा योग के प्रति उनके कार्यों के लिये दिया जा रहा है, इसके लिये उन्हें बधाई। इस अवसर पर विशेष अतिथियों ने भी अपना उदबोधन दिया। इस अवसर पर महिला योग गुरुओं सोना पंवार, छाया यादव, आरती राठौर, स्मिता चन्देल, आशा शर्मा, मनोरमा कटारे, बसंती यादव, प्रमोद खत्री, सीमा सक्सेना, सीमा खरे, रविना रुहिल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण जिला योग प्रभारी मनोज व्यास ने दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नागिया द्वारा किया गया। अंत में आभार अंकुर शर्मा ने व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments