सीहोर। आज शनिवार को हिन्दु उत्सव समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने संतनिवास पहुंचकर मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हिन्दु उत्सव समिति द्वारा महाराजश्री को श्रीफल भेट कर उनकी दिव्य वाणी से आशीर्वाद स्वरूप प्रवचन श्रवण करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। साथ ही हिन्दु उत्सव समिति द्वारा नगर में चल रहे पंचकल्याण महोत्सव की सफलता के लिये भी सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यों को शुभकामनाऐं प्रेषित कर बधाई दी और कहा कि नगर में यह आयोजन धार्मिक क्षेत्र में नीव का पत्थर बनेगा। इस अवसर पर हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पुरुषोत्तम मीणा, विमल जैन, गौतम शाह, मुकेश यादव, अनिल सक्सेना, ब्रजेश राणा, राहुल मालवीय, सुनील अग्रवाल, दिलीप गांधी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments