सीहोर,23 जनवरी,2025 बैरागढ़ भोपाल के मेन रोड़ पर डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य चलने के कारण सीहोर, आष्टा, इंदौर की ओर आने-जाने वाली सभी यात्री बसों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। अब इस ओर आने-जाने वाली सभी बसें हलालपुर से लालघाटी ब्रिज, वहां से गांधीनगर से बायपास होते हुए सीहोर पहुंचेंगी।
0 Comments